. फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य । Facebook Fact In Hindi - Sab Achha

फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य । Facebook Fact In Hindi

फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य 
 Facebook Fact In Hindi

फेसबुक , ये नाम तो 12 -13 साल के बच्चे से लेकर 60 -70 साल से इंसान से पूछोगे तो पता ही होगा की फेसबुक क्या है। लेकिन कई सारी ऐसी बाते है जो आप नहीं जानते होंगे। Facebook आज कल की generation को यूज़ करना अच्छा लगता है। Facebook दुनिया की सबसे बड़ी social नेटवर्किंग साइट है। कई लोग तो पूरा दिन फेसबुक use करते है।  

Facebook-Fact-In-Hindi

फेसबुक के बारे में 20 रोचक बाते 
20 Facebook Fact In Hindi

1) मार्क जुकरबर्ग जो की फेसबुक के  founder है उनको हर साल सेलेरी के तौर पर 1 डॉलर मिलता है। 

2) हम लोग फेसबुक में  पेज  को हिंदी या इंग्लिश में ही देखते होंगे , लेकिन फेसबुक 70 भाषाओ में वो पेज दिखा सकता है। 

3) फेसबुक का लोगो नीले कलर का होने का कारन...  मार्क जुकरबर्ग है क्यों की उनको कलर ब्लाइंड की बीमारी है जिसमे वो लाल और हरे रंग में फर्क नहीं कर पते है। 

4) आपने अभी तक किसीना किसी को तो फेसबुक में ब्लॉग किया होगा लेकिन .... आप  एक इंसान को फेसबुक पर ब्लॉग नहीं कर सकते वो इंसान है  मार्क जुकरबर्ग। अगर आप try करोगे तो फेसबुक की तरफ से error मेसेज आएगा। 

5) अगर आप फेसबुक में लॉगिन होकर internet पर कोई भी काम करते हो तो  , फेसबुक आपकी सभी गतिविधियों पर नजर रखता है। जब आप फेसबुक app अपने फ़ोन install करते हो तो ये सभी परमिसिन मांगते है। 


फेसबुक  app has access to:
➥Wi-Fi connection information
➥read the contents of your USB storage
➥modify or delete the contents of your USB storage
➥precise location (GPS and network-based)
➥approximate location (network-based)
➥record audio
➥add or modify calendar events and send email to guests without owners' knowledge
➥read calendar events plus confidential information
➥take pictures and videos
➥read phone status and identity
➥write call log
➥read call log
➥directly call phone numbers
➥read phone status and identity
➥read the contents of your USB storage
➥modify or delete the contents of your USB storage
➥find accounts on the device
➥add or remove accounts
➥read your own contact card
➥read your text messages (SMS or MMS)
➥retrieve running apps
➥find accounts on the device
➥modify your contacts
➥read your contacts
➥download files without notification
➥receive data from Internet
➥read TV channel/program information
➥write TV channel/program information
➥adjust your wallpaper size
➥control vibration
➥full network access
➥change network connectivity
➥run at startup
➥prevent device from sleeping
➥read Google service configuration
➥set wallpaper
➥reorder running apps
➥view network connections
➥read battery statistics
➥send sticky broadcast
➥change your audio settings
➥toggle sync on and off
➥install shortcuts
➥create accounts and set passwords
➥read sync settings
➥access Bluetooth settings
➥connect and disconnect from Wi-Fi
➥pair with Bluetooth devices
➥modify system settings
➥draw over other apps
➥control Near Field Communication

➥expand/collapse status bar

अगर आपने फेसबुक app इनस्टॉल कर ली तो ये सभी परिमिसन आने दी है।  जिसे फेसबुक use कर सकता है।

6) आप जो फेसबुक में like बटन देखते हो , उसको मार्क जुकरबर्ग awesome बटन रखना चाहते थे , लेकिन किसी ने भी ये बात नहीं मानीऔर like बटन ही रखा।

7) फेसबुक का सर्वर down हो जाये तो हर मिनिट 25 हजार डॉलर का नुकशान होता है।
➤ आपको लगेगा की कैसे नुकशान होगा ?
➥Facebook पर कई कंपनी अपनी advertisement दिखती है , फेसबुक वो ads नहीं दिखा पाते इस लिए advertisement कंपनी पैसा कट करती है ऐसा मेरा मानना है।

8) फेसबुक पे जो यूजर है उनका अलग देश होता तो , ये दुनिया का 5 माँ सबसे बड़ा देश होता। उसका नंबर चीन , भारत , अमेरका और इंडोनेसिया के बाद आता।

9) फेसबुक पर हर रोज करीब 6 लाख छोटे मोटे हैकर अटैक करते है। 

10) फेसबुक अपनी होस्टिंग का खर्च हर महीने 3 करोड़ का होता है।




12) Iceland का संविधान फेसबुक की मदद से 2011 में लिखा गया है।

13) अभी फेसबुक में 30 मिलियन मरे हुये लोको के अकाउंट है। लोग मर जाते है लेकिन उनका फेसबुक अकाउंट बंद नहीं होता । आप उनकी प्रोफाइल को फेसबुक में स्मारक का रूप दिलवा सकते है।  

14) फेसबुक की एक रिपोर्ट ने कहा है की सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारतीयों ने बनाया है।

15) फेसबुक आपने कई सारी प्रोफाइल  फोटो देखि होगी लेकिन पहली प्रोफाइल फोटो "AL PACINO" का था।

16) 2013 में फेसबुक के मार्क  ने 1 अरब डॉलर दान  दिया था। 

17) रूचि सांघवी पहली महिला कंप्यूटर इंजीनियर फेसबुक में थी।

18) फेसबुक  में  हर दिन करीब 350 मिलियन फोटो अपलोड करते है।

19) फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर अमेरिका में है।

20) फेसबुक में हर मिनिट करीब 1.8 मिलियन नये लाइक आते है।
----

दोस्तों , ये थे फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य ( Facebook Fact In Hindi) . अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर share करे। आपको ऐसे ही नए नए आर्टिकल को देखने के लिए हमारे https://sabachha.blogspot.com पर आते रहिये। आपका अपना important समय हमें देने के लिए धन्यवाद। हम आशा करेंगे की आपके समय का सदुपयोग हुआ होगा। 


No comments:

Powered by Blogger.