. किसी भी वेबसाइट का font स्टाइल और font साइज को कैसे पता करे ? - Sab Achha

किसी भी वेबसाइट का font स्टाइल और font साइज को कैसे पता करे ?

आजकल दुनिया में लाखो वेबसाइट है।  हर वेबसाइट owner को  जो भी style के font अच्छे लगते है वो रखते है, लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमें कोई वेबसाइट के font अच्छा लगा हो और हम उस्से अपने वेबसाइट ब्लॉग में Use करना चलते है।  लेकिन हमें पता नहीं होता की आखिर वो वेबसाइट कोनसा font Use कर रही है। तो टेन्शन लेने की जरुरत नहीं है आज में आपको ऐसा extension  बताऊंगा जिसके जरिये आप आसानी से जान जायेंगे की वेबसाइट का font कोनसा है। 

किसी दूसरी वेबसाइट का font check हम आम लोगो के लिए लगभग न मुमकिन है , लेकिन chrome browser का use करके कर सकते है मतलब ये की chrome browser  में एक extension  आता  है "whatfont " उससे install करना होगा।  उसके जरिये हम किसी भी website का font पता कर सकते है। 

यह भी पढ़े :-  facebook me stylish aur colorfull font me kaise likhe . 
यह भी पढ़े :-  computer ko bina mouse se kaise chahaye keyboard ki  help se.




website-font

whatfont  एक्सटेंशन को chrome browser  में कैसे install करे ?

आप  कंप्यूटर user हो तो सायद आपको extension   को install करना आता होगा , अगर नहीं आता है तो हम आपको 2 method से install करना सिखाते है। 

Method 1  :- सबसे पहले आप chrome browser को ओपन कीजिये।  open करते ही , आपके right side के उपर 3 डॉट्स होंगे , अगर आप उस पर कर्सर ले जाओगे तो "customize and control google chrome” लिखा आएगा। आप उस पर क्लिक कीजिये।  अब आप एक new page में पहुँच जायेंगे , वहा पर आप scroll down करोगे तो आपको last में "Get more Extension” आएगा उस पर क्लिक कीजिये।  अब अगला page गूगल chrome का extension  का है।  वहा पर आपको left side में सर्च बॉक्स होगा ,उसमे आप "whatfont" सर्च कीजिये। अब आपके सामने एक whatfont  का extension   होगा , उसमे आप add chrome पर क्लिक कीजिये।  अब  add extension पर क्लिक कीजिये।  अब आपका extension computer के गूगल chrome में install  हो जायेगा। 

Method 2  :- सबसे पहले आप chrome browser को ओपन कीजिये , वहा पर आपको सबसे पहले icon दिखेगा जिससे 9 dots होंगे ,अगर आप उस पर कर्सर ले जाओगे तो " show app” लिखा आएगा। आप उस पर क्लिक कीजिये।  अब आप new page में "web store" पर क्लिक कीजिये। new page में गूगल chrome का extension  का स्टोर होगा।  अब आप method  1 के जरिये install कर सकते है।  

Whatfont Extension का use कैसे करे ?

इस  extension का use करना काफी आसान है , आपको जिस भी वेबसाइट का font देखना है की वो कोनसा है तो simple है , सबसे पहले आप इस extension को install कर लीजिये।  अब आपको जी भी वेबसाइट का font चेक करना है उससे open कीजिये।  अब आप  extension  पर क्लिक कीजिये , उसके बाद वेबसाइट के जिस content का font चेक करना है।  जब आप किसी भी वर्ड पर क्लिक करोगे तो एक drop down  मतलब की पॉप उप menu  खुलेगा जिसमे  font  की details होगी।  details  में आपको वो font किस style का है, कितनी font size है , कितनी line height है पता कर सकते है। 



यह भी पढ़े :- exam में top करने का आसान उपाय 
यह भी पढ़े :-  किसी भी जगह पर लॉगिन Facebook account को घर बैठे कैसे logout करे 

मुझे उम्मीद है , अगर आप website या ब्लॉग owner हो तो ये जानकारी आपको बहुत काम आएगी , अगर आपका कोई सवाल या कोई प्रॉब्लम हो तो हमें comment कर के पूछ सकते है और ये छोटी सा knowledge  अपने friends के साथ शेयर जरूर करे। 

हमारे नए आर्टिकल और स्टोरी फेसबुक में नोटिफिकेशन पाने ले लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे। 


अगर आप ईमेल के जरिये हमारे  आर्टिकल और स्टोरी फेसबुक में नोटिफिकेशन पाने चाहते है तो आपको right side  में टॉप पर subscription box  दिखाई देगा वह पर अपनी  email id डाल कर सब्सक्राइब कर लीजिये। 












No comments:

Powered by Blogger.