. किसी भी जगह पर लॉगिन Facebook account को घर बैठे कैसे logout करे - Sab Achha

किसी भी जगह पर लॉगिन Facebook account को घर बैठे कैसे logout करे

हर इंसान गलतिया करता है , आपने भी कभी ना कभी गलती की होंगी।  भाई, मैंने तो कई सारी गलतिया की है।  आज में आपको ऐसी एक गलती को सुधारने की trick दूंगा।  अपने कई बार साइबर कैफ़े या अपने दोस्त के घर जाते होंगे।  आपने कई बार अपना Facebook अकाउंट साइबर कैफ़े या किसी friends के मोबाइल या कम्प्यूटर में login करते होंगे और अपना काम करके चले जाते है।  लेकिन कई बार जल्द बाजी में ऐसा होता है, हम अपना account logout करना भूल जाते है।  

अगर आपने friends के मोबाइल या कंप्यूटर में logout करना भूल जाते है तो ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होती , लेकिन अगर साइबर कैफ़े या किसीऔर जगह भूल जाते है तो बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है। लेकिन आपको टेंशन लेनी की जरुरत नहीं है।  आपका दोस्त आपकी टेंशन को दूर कर देगा।  तो friends  , आज में ऐसी  ट्रिक बताने वाला हु जिसके जरिये आप घर बैठे कभी भी लॉगिन किया हुआ फेसबुक अकाउंट को logout कर। 

 यह भी पढ़े :-Facebook friends  request को one क्लिक में accept या reject कैसे करे। 
यह भी पढ़े :-Computer की 5 amazing tricks जो आपको अवस्य जाननी चाहिये 
यह भी पढ़े  :-5 smart idea से कोई भी इंसान successful बन सकता है। 

facebook-logout

सबसे पहले हम सिखाते है की simple ब्राउज़र में यानि की opera mini , uc  mini में कैसे logout करे 

स्टेप 1:-सबसे पहले आप  मोबाइल में फेसबुक open कीजिये। 

स्टेप 2 :-अब आप settings & privacy पर क्लिक कीजिये (Uc ब्राउज़र या opera mini का  use कर रहे हो तो ये ऑप्शन आपको वेबपेज के last में मिल जाएगा)  लेकिन अगर आप कंप्यूटर  Use कर रहे हो तो यहाँ पर क्लिक  करने के बाद आप स्टेप 5 में जाइये  ). 

स्टेप 3 :-अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आप security and login पर क्लिक कीजिये। 

स्टेप 4 :-अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपwhere you're logged in लिखा होगा। 

उसमे अब तक के आपने कितने मोबाइल, टेबलेट या कंप्यूटर में Facebookअकाउंट खोला है उसकी details होगी।  आप वह से किसी भी device में से अपना facebook अकाउंट logout कर सकते है।  

अब जानते  है Facebook application या तो lite application में कैसे logout करे  

इसमें भी same वही प्रोसेस है सबसे पहले आप फेसबुक open करके main menu में जाइये , अब setting  >> account setting >> security and login  में जाइये वहा पर आपको आपwhere you're logged in लिखा होगा। 

उसमे अब तक के आपने कितने मोबाइल, टेबलेट या कंप्यूटर में Facebookअकाउंट खोला है उसकी details होगी।  आप वह से किसी भी device में से अपना facebook अकाउंट logout कर सकते है।  

अब जानते है कंप्यूटर में फेसबुक account  को कैसे लोग आउट करे 
आप यहाँ पर क्लिक करोगे तो , direct where you're logged in मिल जायेगा  वहा से आप logout कर सकते है। 


आपको जिस भी browser को last टाइम logout करना भूल गए थे वो सबसे उप्पेर दिखाई देगा।  उसस्के right side में बॉक्स होगा उस पर क्लिक कर के remove सेलेक्ट करे ,लेकिन अगर आप कंप्यूटर का use कर रहे है तो आपको "⬍" दिखेगा उस पर क्लिक करके "log  out" सेलेक्ट कर दीजिये। 

friends , आपका facebook account अब उस browser से logout हो चूका है। अब बिना टेंशन लिए आप अपना काम कर सकते है।  आप स्टेप :4 में जो पेज खुलेगा उससे आप जान सकते है की आपने अब तक कितने device ,कितने बजे और कोनसे ब्राउज़र में अपना अकाउंट को open किया था। 

यह भी पढ़े :- memory card को मोबाइल से निकाले बिना hide या remove कैसे करे। 

यह भी पढ़े  :- अगर आपके मोबाइल में photo गलती से delete हो गयी है ,और आप उस photo को वापिस लाना चाहते है तो इस मोबाइल में deleted photo को कैसे वापिस लाये आर्टिकल पढ़ सकते है।


यह भी पढ़े  :-आप whatsapp को use करते है होंगे ,आपका profile photo को crop करना पड़ता है।  लेकिन आप whatsaap में बिना crop किये photo को add कैसे करे आर्टिकल पड़ कर  बिना photo को add कर सकते है। 




फ्रेंड्स ,आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये और अच्छी लगे तो  शेयर जरूर करे। अगर आपको problem आये तो comment करना न भूले। 
हमारे नए आर्टिकल और स्टोरी फेसबुक में नोटिफिकेशन पाने ले लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे। 


अगर आप ईमेल के जरिये हमारे  आर्टिकल और स्टोरी फेसबुक में नोटिफिकेशन पाने चाहते है तो आपको right side  में टॉप पर subscription box  दिखाई देगा वह पर अपनी  email id डाल कर सब्सक्राइब कर लीजिये। 

No comments:

Powered by Blogger.