. फेसबुक से वीडियो / ऑडियो कैसे डाउनलोड करे - How to Download Fb Video - Sab Achha

फेसबुक से वीडियो / ऑडियो कैसे डाउनलोड करे - How to Download Fb Video

Hello friends,आज के आर्टिकल मे हमे फेसबुक से वीडियो download करने का solution लेकर आया है।  solution में हम आपको सारी information देना चाहते है जैसे की कंप्यूटर से फेसबुक  वीडियो कैसे download करे,कंप्यूटर से फेसबुक पेज के सभी वीडियो डाउनलोड कैसे करे , android मोबाइल से कैसे download करे ....... etc . पिछले आर्टिकल में हमेने सीखा था की Memory card को मोबाइल से निकाले बिना उसे hide या remove कैसे करे।

दोस्तो , आपने Facebook  use किया ही होगा , अगर नहीं किया है तो आप ये आर्टिकल read करके फेसबुक अकाउंट बना सकते है -यहा पर क्लिक कीजिये।  आप जब फेसबुक में पोस्ट करते है तो आप उसमे photo या वीडियो add करते है।  लेकिन जब कोई और फेसबुक user पोस्ट के साथ photo upload  करता है तो  हम उसे download कर सकते है क्यों की फेसबुक हमें allow करता है की हम वो photo download कर सकते है।  लेकिन कोई Facebook  user वीडियो अपलोड करता है तो हम उस वीडियो को download नही कर सकते क्यों की फेसबुक हमें कोई option नही देता की वो वीडियो हम download कर सके।

दोस्तो हम इंडियन है , इसलिए जुगाड़ करना हमे अच्छे से आता है। तो friends चलिये एक एक करके सभी तरीके से हम जानते है। 

facebook



फेसबुक से वीडियो / ऑडियो कैसे डाउनलोड करे - how to download Facebook video

➽ कंप्यूटर मे फेसबुक से  वीडियो/ऑडियो  डाउनलोड करे 

 Method 1 :-  without any  software

दोस्तो  यहाँ पर  without any  software लिखा है इसलिये आप समज गये होंगे की यहाँ पर आपको सिर्फ कुछ फेसबुक URL मे change करना है , तो चलिये जानते है step by स्टेप।

note :-अगर आपको ऑडियो download करना है तो same यही process है। 
  

Step 1:- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में chrome browser open करके , www.facebook.com सर्च करके अपनी फेसबुक id से लॉगिन कर ले। 

Step 2 :- अब आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे play कीजिये।  अब आप mouse का right  बटन क्लिक करेंगे तो सामने 3 ऑप्शन आयेंगे उसमे last वाला "show video URL”  ऑप्शन पर क्लिक  कीजिये।  जो आपको  निचे के स्क्रीन शॉट जैसा दिखाई देगा। 

Facebook


Step 3:- अब आपके सामने video की स्क्रीन पर URL आएगा , उसे copy कर लीजिये। 

Step 4 :- अब आप new पेज में उसे paste कर दीजिये , और www  की जगह पर m लिखकर सर्च कीजिये।  निचे के स्क्रीन शॉट जैसा करना है। 

copy URL :- 
 https://www.facebook.com/dogfile/video/1964742700465392/

change URL :- https://m.facebook.com/dogfile/video/1964742700465392/


facebook



Step 5:-  अब आपको फिर से वीडियो को play करना है।  अब आप अपने mouse के right बटन को क्लिक कीजिये तो आपको निचे स्क्रीन शॉट मे दिखाई दे रहे है वैसे ऑप्शन आयेंगे।  आप उसमे से “save video as” पर क्लिक कीजिये और आप वीडियो की कंप्यूटर में location सेलेक्ट करके वीडियो download कर सकते है। 

facebook



Method 2:-  chrome extension ( one क्लिक में all फेसबुक पेज वीडियो डाउनलोड करे ) 

ये कम्प्यूटर में आने वाला chrome extension - flash   video down-loader है, जिसे  आप फेसबुक पेज मे आने वाले सभी वीडियो को one क्लिक में download कर सकते है।  आप ये extension  सर्च करोगे तो आपको  निचे दिखाई गई फोटो जैसा chrome extension  दिखाई देगा -   इस पेज पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये। अब  ये extension  install कर लीजिये। तब आपको download जैसा icon आपके कंप्यूटर स्क्रीन में दिखाई देगा।   अब आपको जिस भी फेसबुक पेज के वीडियो download करने है , वो पेज open करके download जैसा icon है उसे क्लिक कर दीजिये। आपके सभी फेसबुक पेज के वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेंगे। 

method 3:-  using website

दोस्तो , फेसबुक वीडियो download के लिए काफी सारी वेबसाइट है उसका मे आपको नाम बता पाउँगा।  सभी वेबसाइट से download करने के method एक जैसे ही है , इसलिए मे आपको एक वेबसाइट की method आपको बता सकता हु।   


Step 1:- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में chrome browser open करके , www.facebook.com सर्च करके अपनी फेसबुक id से लॉगिन कर ले। 

Step 2 :- अब आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे play कीजिये।  अब आप mouse का right  बटन क्लिक करेंगे तो सामने 3 ऑप्शन आयेंगे उसमे last वाला "show video url”  ऑप्शन पर क्लिक  कीजिये।  जो आपको  निचे के स्क्रीन शॉट जैसा दिखाई देगा ( स्क्रीन शॉट  same as method  1 - step  2 जैसा ) ।

step 3 :-  अब आप www.clipconverter.cc  वेबसाइट पर जाइये।  वहा पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे आपको copy url को paste करके continue पर क्लिक किजये।  अब आपको निचे दिखाई गई फोटो जैसा आएगा।  

clipconverter


वहा पर आपको deleted media :- में काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप जो भी size चाहते है उसे select कीजिये।  अब आप उस वीडियो को किस फॉर्मेट में चाहते है जैसे की    MP4, 3GP,AVI, MOV,MKV  आप वो सेलेक्ट कीजिये  और last मे  start   बटन पर क्लिक कीजिये। 

Step 4:-अब new पेज मे कुछ processing  होने के बाद , आपका वीडियो download के लिए ready है।  आपको download बटन पर क्लिक करके video को download कर सकते है। 

इस तरह फेसबुक वीडियो download करने की इतनी वेबसाइट में जानता हु ,  


➽ Android मोबाइल से फेसबुक वीडियो / ऑडियो download करे 

method 1:- मोबाइल से वीडियो download करे 

अगर आप मोबाइल पे  फेसबुक use कर रहे है तो आपको एक application  गूगल play  store  से download करनी होगी क्यों की आपको फेसबुक मे video download के ऑप्शन नहीं मिलेगे। 

Step 1:-  सबसे पहले आप गूगल play store से आपको My video  downloader for Facebook  को download करके install करना है। 

Step 2:-  अब आपको उस application को अपनी Facebook  id से लॉगिन कर लीजिये।  अब आप कोई भी वीडियो download कर सकते है क्यों की यह application आपको download का ऑप्शन देती है।   

Similar app :- phonenix app 


method 2:- मोबाइल से voice message कैसे download करे 

अगर आप मोबाइल पे  फेसबुक use कर रहे है तो आपको एक application  गूगल play  store  से download करनी होगी क्यों की आपको फेसबुक मे voice message download के ऑप्शन नहीं मिलेगे। 

Step 1:- सबसे पहले आप गूगल play store से आपको opera beta app को download करके install करना है। 

Step 2:- अब आप opera beta browser में फेसबुक open करके अपनी फेसबुक id से लॉगिन कर लीजिये।  अब आपको जो voice message आया है वह पर जाइये, आपको वहा  पर download का बटन होगा , उस पर क्लिक करके voice  message download कर सकते है। निचे download के ऑप्शन  शॉट है। 

opera-beta


दोस्तो , अब आपको पता  चल गया होगा की कैसे मोबाइल और कम्प्यूटर में Facebook  से वीडियो या ऑडियो download कर सकते  है और आपको कोई problem आये तो हमें comment करके पूछ सकते है या हमे फेसबुक मे  मैसेज कर सकते है। 






अगर आपको हमारे नये  आर्टिकल और स्टोरी पढ़ना चाहते है , तो हमारे फेसबुक पेज को like करे ताकि  आपको फेसबुक से हमारे नए आर्टिकल या स्टोरी की notification सबसे पहले मिलती रहे।   




1 comment:

  1. I genuinely like this is absolutely titanic for everybody particularly for me. I direct different issues about download videos from Facebook and YouTube. Online video downloader Facebook video downloader is on a completely key level key and these are free which would all have the decision to use with no issue.
    fb video downloader net

    ReplyDelete

Powered by Blogger.