दोस्तों , अगर आपके पास ब्लॉग या या वेबसाइट है, और आपको ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये earning करनी है तो बहुत सारे advertising वेबसाइट आपको मिल जाएगी जैसे की Google AdSence , Infolinks , addcash, addnow , media.net, taboola , cuelinks..etc.Google AdSence और taboola सबसे ज्यादा use होते है , लेकिन उसे वेबसाइट पर approve करना मुश्किल है।
Cuelinks से पैसे कामना बिलकुल ही आसान है। अगर आप एक नये ब्लॉगर है तो अपने affiliate marketing का word तो सुना ही होगा। वो चाहते है की उसकी earning ब्लॉग शुरू होने के 10 -15 दिन में ही शुरू हो जाये तो मे आपको बता दू की Cuelinks के जरिये ये possible है। अभी मे आपको Cuelinks advertisement के बारे में बताने वाला हु, Cuelinks की advertisement काफी अच्छी है ( आप अभी इस वेबपेज मे देख सकते है , वो cuelinks की ही advertisement है ) .
Cuelinks क्या है ?
Cuelinks एक content monetization network है .जब आप Cuelinks पर अपना account बना लोगे तो आपको एक JavaScript code आपको मिलेगा। वो code आपको अपने ब्लॉग मे place करना होगा। ये JavaScript code automatically affiliate marketing link मे convert हो जाता है। जब कोई visitor आपके ब्लॉग मे आता है और उसे Cuelinks के product अच्छी लगी तो वो उसे purchase करता है। उसका जो commission बनता है , वो हमें मिलता है।
एक word मे बोलू तो Cuelinks एक affiliate marketing program है। अगर आपको अभी तक गूगल adsence approve नही हुआ है , तो भी आप Cuelinks use कर सकते है। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट से google adsence approved है तो भी आप Cuelinks की advertisement आपके ब्लॉग या वेबसाइट मे लगा सकते है means आप गूगल adsence और Cuelinks को एक साथ use कर सकते है। affiliate marketing google adsence से काफी ज्यादा अच्छा है , क्यों की इसमे हमे कोई invalid क्लिक का भय नही रहता है।
Cuelinks Indian blogger के लिए काफी अच्छा है। Cuelinks पर आपको पहले अपना अकाउंट बना कर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को approve कराना होता है। Cuelinks के सेटिंग को करने में आपको ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट ही लगेगे। इसका सबसे बडा benefit ये है की cuelinks का approval 24 hours के भीतर ही मिल जाता है।
कैसे Cuelinks all in one affiliate program है ?
अगर आप देखोगे तो आपको कितने सारे affiliate programmingमिलेंगे , जैसे की amazon, filpkard , jabong..etc. लेकिन ये Cuelinks वेबसाइट सभी merchant वेबसाइट Airtel, Amazon India, Agoda , AirAsia, BabyOye , Chumbak , Dominos , eBay India , Flipkart , Freecharge , FabIndia ,Jabong , Shopclues, Snapdeal जैसे merchant वेबसाइट के प्रोडक्ट से earning करते है।
कुछ जरुरी बाते :-
➽ मेने Cuelinks का अकाउंट 48 post & less than 50 visitor से apply किया था। तो आप समज सकते है। इसलिये आपका ट्रैफिक low भी ये आसानी से approve हो जाता है।
➽ Cuelinks मे minimum payment 500 INR है।
➽ Cuelinks distribution करते समय 75% Publisher को और 25% खुद अपने पास पैसा रखता है।
➽ Google adsence की टर्म & कंडीशन है वैसे ही Cuelinks में भी टर्म & कंडीशन है , जो आपको अकाउंट बनाते वक्त बता दी जायेगी।
कैसे बनाये Cuelinks वेबसाइट पर अपना अकाउंट ?
स्टेप 1 :-सबसे पहले आप Cuelinks की वेबसाइट पर जाइये। आप निचे की फोटो पर क्लिक करके भी जा सकते है।
स्टेप 2 :- आप sign up पर क्लिक करेंगे तो आपको निचे जैसा फोटो दिखाई देगी उसमे अपनी details भर कर sign up पर क्लिक कीजिये ।
first name - अपना नाम लिखे।
last name- अपनी sirname लिखे।
Email :- अपनी ईमेल id लिखे।
password:- यहाँ पर पासवर्ड लिखे।
mobile number:- यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर लिखे।
company name:- यहाँ पर अपने ब्लॉग का नाम लिखे।
domain name:- यहाँ पर अपने ब्लॉग का URL लिखे।
last मे sign up पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 3 :- अब आपको Cuelinks की तरफ से ईमेल आएगा , उस ईमेल में आपको confirm का ऑप्शन आएगा , उस पर क्लिक कीजिये। दोस्तो , आपका Cuelinks पर अकाउंट बन चूका है।
last name- अपनी sirname लिखे।
Email :- अपनी ईमेल id लिखे।
password:- यहाँ पर पासवर्ड लिखे।
mobile number:- यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर लिखे।
company name:- यहाँ पर अपने ब्लॉग का नाम लिखे।
domain name:- यहाँ पर अपने ब्लॉग का URL लिखे।
last मे sign up पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 3 :- अब आपको Cuelinks की तरफ से ईमेल आएगा , उस ईमेल में आपको confirm का ऑप्शन आएगा , उस पर क्लिक कीजिये। दोस्तो , आपका Cuelinks पर अकाउंट बन चूका है।
स्टेप 4 :- आप आपको 24 घंटे के भीतर ईमेल आएगा ,की आपका अकाउंट approve हुआ है या नहीं। अगर आपका अकाउंट approve हो गया तो आप फिर से Cuelinks वेबसाइट पर जाकर अपने ईमेल address और पासवर्ड से लॉगिन कर लीजिये।
अब आपको JavaScript code बनाना होगा। अब आपको dashboard >> add widget पर क्लिक कीजिये। वहा पर निचे जैसे स्क्रीन शॉट जैसे पेज आपको खुलेगा।
1. widget Name:- यहाँ पर आपको कोई भी नाम लिख सकते है। मे आपको suggest करूँगा की आप जिस जगह कोड paste करना चाहते है , वो place लिखे ताकि आपको आसानी रहे। . Ex:- header, footer, right मे top पर , square footer, post के middle मे ..आदि।
2. type of widgets :- यहाँ आपको फोटो वाला add चाहिए या रिचार्ज coupon जैसा कोड चाहिये वो सेलेक्ट कीजिये ।
3. categories :- यहाँ पर आपको किस तरह के प्रोडक्ट्स चाहिये वो सेलेक्ट कर सकते है।
4. number of product :- आप कितने प्रोडक्ट दिखाना चाहते है वो सेलेक्ट कीजिये।
5. widget size:- अपनी साइज सेलेक्ट कीजिये।
last मे generate पर क्लिक कीजिये। अब आपको JavaScript code मिलेगा उसे कॉपी कर लीजिये।
4. number of product :- आप कितने प्रोडक्ट दिखाना चाहते है वो सेलेक्ट कीजिये।
5. widget size:- अपनी साइज सेलेक्ट कीजिये।
last मे generate पर क्लिक कीजिये। अब आपको JavaScript code मिलेगा उसे कॉपी कर लीजिये।
Java script code को ब्लॉगर ब्लॉग मे कैसे add करे ?
ये जो कोड आपने कॉपी किया है। उसको आप blogger >> layout >> जीस जगह आपको ये add लगानी है वहा पर add widget का ऑप्शन होगा >> html / JavaScript पर क्लिक करके वहा पर paste कर दीजिये। अगर आपको ठीक से java script कोड को ब्लॉगर मे add नही कर पा रहे है तो आप ये आर्टिकल - html/ java script को ब्लॉगर ब्लॉग मे कैसे add करे पढ़ कर ये java script कोड को ब्लॉग मे add कर सकते है।
अब आप इसी तरह जिसने चाहे उतने add लगा सकते है , लेकिन मे आपको बता दू आप maximum 5 से ज्यादा java script अपने ब्लॉग मे add ना करे।
cueword क्या है ?
आपने जितनी भी ब्लॉग पोस्ट लिखी है , उसमे आपने वाले keyword को लिंक मे convert कर देता है। जिसे आपके ब्लॉग मे add भी होगी और उस्की जगह भी बचेगी। आप cueword को on करने के लिये cuelink के dashboard >> add cueword पर क्लीक कीजिये उसके बाद आपको एक JavaScript कोड मिलेगा। उसे कॉपी करके आप ब्लॉगर के dashboard>> layout >> add widget >> html / JavaScript पर क्लिक करके वहा पर paste कर दीजिये ( याद रखिये नाम के ऑप्शन मे कुछ भी नही लिखना है ) .
cuelinks Refer And Earn प्रोग्राम क्या है ?
यहाँ पर cuelinks आपको पैसे कमाने का एक और बढ़िया तरीका देता है। अगर आपने किसी और व्यक्ति को cuelinks के जरिये earn करने के लिए account create करने को कहते है , अगर वो व्यक्तिने अकाउंट create कर दिया तो आपको उसकी earning का 25 % आपको मिल जाएगा वो भी बिना कुछ किये।
आपको इसके लिए cuelinks का वेबसाइट open करके, Refer & earn पर क्लिक कीजिये। अब आपको एक link देखिए देगी उससे कॉपी करके शेयर करे। अब जो भी व्यक्ति उस लिंक के जरिये account बनाएगा और जो भी उसकी earning होगी उसकी 25 % पैसे आपको मिल जायेगा।
cuelinks से पैसे कितने और कैसे निकाल सकते है। :- जब आप 500 INR पैसे कमा लोगे तो आप आसानी से withdrawal कर सकते है या बैंक में transfer कर सकते है। बैंक में transfer होने के बाद आप उसे निकाल सकते है।
तो दोस्तो , आपको पता चल गया होगा की cuelinks से पैसे कैसे कमाए। अगर आप cuelinks का use कर रहे हो तो अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करे। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते है और हमारे नए आर्टिकल आर्टिकल की जानकारी चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है।
thanks for publish this article beacause i a getting information about cuelinks in hindi.
ReplyDeletethanks for comment
ReplyDeleteGOOD ARTICLE
ReplyDeleteNice post
ReplyDeletethanks dost
ReplyDelete