. Google Chrome के जरिये Memory Card के Photo & Video कैसे देखे ?? - Sab Achha

Google Chrome के जरिये Memory Card के Photo & Video कैसे देखे ??

हेलो दोस्तों , आज में आपको Google Chrome के जरिये  Memory Card के Photo & Video कैसे देखे सकते है उसके बारे में बताने वाला हु।  आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा की Google Chrome से भी हम memory card का use कर सकते है।  लेकिन आजकल 4 G  की दुनिया में अब ये possible हो गया है अब आप भी internet connection बिना memory card का use  Google Chrome में कर सकते है।

तो दोस्तों , जानते है कैसे हम internet connection बिना memory card के photo , video & बाकि सभी file को open कर सकते है। 

आपको पसंद आएगा :- whatsapp पर आपको किसने block किया है कैसे जाने ??
Google Chrome के जरिये  Memory Card के Photo & Video कैसे देखे

Google Chrome के जरिये  Memory Card के Photo & Video कैसे देखे ??

स्टेप 1 :- सबसे पहले आप google chrome को open कीजिए। 

स्टेप 2  :- जहा पर search or  type URL लिखा है पर file:///sdcard  लिख कर सर्च करे। 


स्टेप 3  :- आपको वहा पर memory card open हो जायेगा। आप वह से memory card को चला सकते है। 

स्टेप 4  :- हैना कितना simple , अब आप भी किसी भी इंसान का memory कार्ड google chrome की मदद से देख सकते है। 

note :- मेने यह जानकारी सिर्फ educational propose के लिए ही दी हुई है , आप अगर इस trick का use  galat तरीके से करेंगे तो इसका jimmedar  ये वेबसाइट ब्लॉग nahi होगा।  



दोस्तों , तो आपको ये Google Chrome के जरिये  Memory Card के Photo & Video कैसे देखे?? ये  आर्टिकल कैसे लगा ये हमें कमेंट करके जरूर बताये &  अगर आपको कोई problem आती  है तो हमें कमेंट कर सकते है और  आपको ऐसी ही नयी जानकारी मिलती रहे उसके लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूले !

1 comment:

Powered by Blogger.