हेलो फ्रेंड्स , आप सभी लोग Whatsapp को तो use करते ही होंगे लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमारी गर्ल फ्रेंड्स या कोई लड़की या तो हमारा कोई खास दोस्त जो Whatsapp use करता है तो वो अपनी लास्ट सीन ( last seen ) को बंद कर देता है इसकी वजह से हमें कभी कभी पता नहीं होता है की आखिर वो कब ऑनलाइन होता है या और कब ऑफलाइन और हमें ये कभी पता नहीं चलता की आखिर कब वो दोस्त या गर्ल फ्रेंड ऑनलाइन थी और कब ऑफलाइन।
तो दोस्तों फ़िक्र करने की कोई बात नहीं है आज में आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हु जिसके जरिये आप आसानी से कोई भी किसी भी इंसान का लास्ट सीन देख सकते है अगर उसने लास्ट सीन को disable कर दिया होगा तब भी और साथ ही साथ आपको ये भी पता चले की वो गर्ल या दोस्त कब online और कितनी देर तक online रहा वो भी पता चलेगा।
दोस्तों आपको कुछ ज्यादा करने की कोई जरुरत नहीं है सिर्फ आपको प्ले स्टोर से application डाउनलोड करना है उसके लिए सिर्फ आपके साथ दोस्त का whatsap नंबर चाहिए , में आपको बता दू की इस एप्लीकेशन से कोई भी मैसेज आपके गर्ल फ्रेंड्स या दोस्त के मोबाइल में नहीं जायेगा। आप बिना बताये आपके दोस्त या गर्ल फ्रेंड के मोबाइल का whatsapp कब ऑनलाइन होता है और कब offline होता है देख सकते है ये एप्लीकेशन सिर्फ उस number को ट्रैक करती है।
तो दोस्तों जानते है ,
whatsapp में आपका दोस्त या गर्ल फ्रेंड कब और कितनी देर online रहता है?
दोस्तों ये प्ले स्टोर की application है आप को निचे उसकी link दे दूंगा उसको डाउनलोड करके install कर लीजिये उसके बाद आप निचे के स्टेप को follow कीजिये।
स्टेप 1 :- सबसे पहले आप whatsMonitor को डाउनलोड कर लीजिये आप निचे के लिंक से भी जा सकते है।
link 1 :- click here to
स्टेप 3 :- अब आप इस application को open करके। आपके सामने एक पेज आएगा निचे screen shot है बिलकुल वैसा ही।
वहा पर आपको i don't have an account yet पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अकाउंट बनाना होगा जो आपको निचे स्क्रीन शॉट जैसा होगा।
email :- यहाँ पर आपको कोई भी user name लेकर उसके पीछे @email .com लिखना होगा। ex :- vipul@email.com
password :- आप कोई भी पासवर्ड लिख सकते है।
password verification :- आपको फिर से वही पासवर्ड लिखना है।
your time zone :- यहाँ पर आपको अपनी country का time जोन लिखना होगा।
last में आपको टर्म & कंडीशन पर क्लिक करके continue पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5 :- अब आप फिर से main पेज यानि की पहले पेज में आ जायेंगे , वहा पर आपको email और password लिखकर login पर क्लिक कीजिये। जैसे निचे के स्क्रीनशॉट में दिखाया है वैसे ही।
स्टेप 6 :- अब आप आपको जिस भी दोस्त कब ऑनलाइन होता है या और कब ऑफलाइन तो उसका whatsap number Add new phone number पर क्लीक करके लिख दो। जैसे निचे के स्क्रीनशॉट में दिखाया है वैसे ही।
दोस्तों अब आपका दोस्त जब भी ऑनलाइन होगा तो आपके मोबाइल में notification आ जाएगी। आपको प्रूफ दिखने केलिए निचे स्क्रीनशॉट दिया है।
![]() |
Add caption |
आप जब भी ये एप्लीकेशन को open करोगे तो आपने जो भी नंबर का ट्रैक करने के लिए कहा है उस पर क्लिक करो आपको वो नंबर कब whatsapp में ऑनलाइन हुआ है और कब ऑफलाइन आपको पता चल जायेगा। आपको प्रूफ दिखने केलिए निचे स्क्रीनशॉट दिया है।
ये एप्लीकेशन सिर्फ 2 दिन के लिए फ्री में यूज़ कर सकते है। ऐसा इस application में लिखा है .
तो दोस्तों आपको ये एप्लीकेशन कैसी लगी हमें comment करके जरूर बताये और अगर आपको कोई प्रॉब्लम आये तो हमें comment जरूर करे। आप हमें फेसबुक मेसेज भी कर सकते है। आपको ऐसी ही नयी जानकारी मिलती रहे उसके लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूले !
Here are recent blog posts .
- The Role of Art in Child Development – Click here
- The Benefits of Art Therapy for Children – Click here
- The Impact of Art on Children's Emotional Well-being – Click here
- Digital Art for Kids: A Beginner's Guide to Creativity – Click here
- The Ultimate Guide to Painting for Kids: Tips, Techniques, and Fun Projects – Click here
- Top 10 Fun and Easy Art Projects for Kids (2025 Guide) – Click here
- How to Teach Drawing to Kids: A Step-by-Step Guide – Click here
- Best Drawing Tablets for Kids: A Complete Buying Guide (2025) – Click here
4 टिप्पणियां:
Phone number nahi le Raha hai sir
Sir ye number accept nahi kar rha hai baki sab theek hai
Ho jayega na sir
Sir ye number nahi le Raha hai baki sab theek hai