. Google Gmail par Email Account kaise banaye - ईमेल अकाउंट कैसे बनाये - Sab Achha

Google Gmail par Email Account kaise banaye - ईमेल अकाउंट कैसे बनाये

hello friends, आप gmail account कैसे बनाये ये जानने आये है तो आप सही जगह पर आये है। दोस्तों , gmail account  कैसे बनाये वो जानने से पहले हम आपको कुछ जरुरी बाते बताने वाले  है जो आपको जरूर काम आयेगी  जैसे की ईमेल अकाउंट क्यों बनाये , फ्री है या पैसे देने पडते है , कितने वेबसाइट से बना सकते है और भी बहुत कुछ है।  तो friends , जानते है उसकी basic जानकारी।

अगर आपने हमारी ये आर्टिकल नहीं पढ़े तो जरूर पढ  लीजिये !! 

अप्रैल फूल डे  क्यों मनाया जाता है ??

Valentine day क्यों मानते है ??

whatsapp पर आपको किसने block किया है कैसे जाने ??

Whatsapp में कब और कितनी देर online  रहता है आपका दोस्त ?


➽  ईमेल  अकाउंट क्यों बनाये ?
दोस्तो , ऐसा सवाल सबके मन में आता है की आखिर क्यों बनाये ईमेल अकाउंट  ??? तो दोस्तों , अगर आप अभी स्टूडेंट है तो आपके मन ये ख्वाहिस होगी की बड़े बनकर  डॉक्टर , टीचर , इंजीनियर........बनु तो उसके लिए आपको application देनी होगी और application में आपको अपना ईमेल id लिखना होगा। अगर आप अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो आज के 4 G  ज़माने में आपको ईमेल id के बिना कुछ भी नहीं कर सकते है। 

सबसे खास बात ये बताता हु की अगर आपको अपने स्मार्ट फ़ोन के application store से कोई application डाउनलोड करनी होगी तो भी आपको पहले अपना ईमेल id application से application store में लॉगिन करना होगा। तो friends आप समज गये होंगे की ईमेल id  की कितनी जरुरत होती है।
  
Note :-
1 ) ईमेल अकाउंट मे username  होता है उसे ही  ईमेल id कहते और हमारी information कोई और ना देख सकते उसके लिये हम कोड डाल देते उसे पासवर्ड कहते है। 

2)  यहाँ पर मै कभी ईमेल id  या email एड्रेस बोलूंगा तो मै आपको बता दू की दोनों का मतलब एक ही होता है। 




➽  ईमेल अकाउंट बनाने से क्या फायदा होगा ?

हर इंसान के मन में ये सवाल आता होगा की आखिर क्या फायदा होगा ईमेल  अकाउंट बनाने से।

➥अगर आप स्टूडेंट है तो , आपको कोई application डाउनलोड करनी होगी या कोई गेम खेलने के लिए app store  या play store से डाउनलोड करने के लिए ईमेल अकाउंट की जरुरत पड़ेगी।

➥ अगर आप online business करना चाहते है तो आपको अपनी ईमेल id की जरुरत पड़ेगी जो हम ईमेल अकाउंट से बनायेंगे। 

➥अगर आप अभी 4 G के ज़माने में कोई कंपनी में जॉब के लिये apply करने वाले है तो आपको कंपनी के फॉर्म में ईमेल id का option जरूर होगा , एक वाक्य में बोलू तो फॉर्म fill up में जरुरी है।

➥ अगर आप ऑनलाइन store  (amazon , flipkart , snapdeal ..)  कोई चीजो मंगाते हो तो आपके पास ईमेल id होनी ही चाहिए , नही तो आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर सकते है। 

➽ ईमेल अकाउंट फ्री में बन सकता है या पैसे देने पड़ते है ??
तो दोस्तो , ईमेल अकाउंट कुछ पैसे देने पड़ते है और कुछ फ्री में होते है।  हम आपको सलाह देता हु की आप फ्री वाले ही ले।  तो फ्रेंड्स अभी जानते है की कितने  type  के फ्री ईमेल अकाउंट हम बना सकते है।  आप इन मेसे किसी भी वेबसाइट का use कर सकते है। 

 TOP 10 FREE E-MAIL SERVICES :-
➤Gmail
➤Yahoo!mail    
➤Zoho mail
➤Yandex.mail   
➤Outlook mail on web  
➤Protonmail     
➤Inbox by gmail    
➤Aim mail   
➤Icloud mail        
➤GMX mail

ये तो जान  लिया की most popular E-mail  service कोनसी  है जो अलग अलग वेबसाइट से ईमेल अकाउंट बनती है।  अभी आपके मन में ये सवाल आता होगा की। 





➽ आखिर कोन से वेबसाइट से अपना ईमेल अकाउंट बनाऊ ? 
तो फ्रेंड्स , आज तक मैंने जितने भी ईमेल अकाउंट देखे है 98% तक वो गूगल और yahoo  वेबसाइट के ही है।  आप इन मेसे कोई भी ले सकते है , लेकिन गूगल की  सर्विस  काफी अच्छी  है और 2 मिनट के भीतर आपका ईमेल अकाउंट बन जायेगा और ये बिलकुल free है। इसका सबसे बड़ा reason ये है की गूगल पर ईमेल id बनाने से गूगल की सभी product का use कर सकते है जैसे की Google+, Google play, Google adsence, Google map  etc.

दोस्तों , गूगल की वेबसाइट पर बना ईमेल अकाउंट को gmail अकाउंट कहते है जो कुछ  abdc@gmail.com  जैसा होता है , yahoo वेबसाइट पर बना ईमेल अकाउंट को yahoo mail कहते है जो कुछ इस तरह होता है abdc@yahoomail.com .

➽  गूगल का ईमेल अकाउंट कैसा होगा ?
दोस्तो , गूगल की ईमेल सर्विस को gmail कहते है।  gmail दो भाग में होता  है जिसे  @ से अलग किया जाता है।  पहला नाम आप चुन सकते है और दूसरा नाम गूगल की सर्विस का है।  ex:- vipulsolanki544@gmail.com यहाँ पर vipulsolanki544 मेने नाम लिखा है और gmail.com गूगल की सर्विस का नाम है।  

तो दोस्तों , चलिये हम जानते है की Gmail अकाउंट कैसे बनाते है।  

हमें क्या चाहिए gmail अकाउंट बनाने के लिए :- 
1) internet connection वाला  mobile, laptop या  tablet.
2)  अगर आप laptop से gmail अकाउंट बनाना चाहते हो तो आपके पास मोबाइल नंबर की जरुरत होगी। 

➽ how create a Gmail Account - Gmail अकाउंट कैसे बनाये ??

1) सबसे पहले आप आपने मोबाइल , laptop या टेबलेट में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र open कीजिये , उसमे आप URL में https://accounts.google.com/SignUp लिखकर सर्च कीजिये।  अब आपके सामने gmail का होमपेज खुल जायेगा। 

2) अब आपके right sight में  एक फॉर्म होगा .......जो निचे दिखाई गए स्क्रीन शॉट जैसा होगा  उसे भरना है। 
gmail



➽ फॉर्म कैसे भरे, चलिये हम जानते है  ??
दोस्तो , आपको उप्पर फॉर्म की फोटो दिखाई वैसी फोटो दिखाई देगी , आपको स्टेप by स्टेप बताता हु।  यहाँ फोटो में जैसे स्टेप लिखे है same  वैसे ही स्टेप को follow करता हु। 


1 ) Name :- फॉर्म में सबसे पहले बॉक्स में अपना नाम और उसके साइड में sirname लिखिए। Example :- Vipul Solanki मेरा नाम है यहाँ पर Vipul  नाम है और Solanki sirname  है।  



2 ) Chose your user name :- यहाँ पर आपको वो नाम लिखना है जिसकी आपको ईमेल id  बनानी है।  आप उस पर वो नाम लिखोगे तो gmail की वेबसाइट बताएगी की वो नाम available  है या नहीं , अगर वो नाम available  ना हो तो नंबर लिखकर try  करे।  Example :-vipulsolanki   लिखोगे तो unavailable लिखा आएगा तो आप  vipulsolanki502 लिखा सकते है, आप 502 की जगह कोई भी नंबर लिख सकते है जो किसी और ने न लिया हो। 



3) Create a password :- यहाँ पर आपको कोई code लिखना होगा , लेकिन याद रहे code  ऐसा होना चाहिए जिसे वो आसानी से याद रहे।  code  में कम से कम  8  character होने चाहिये।  code में आप special character (@,#,%,*,...) , capital latter, small latter & number का use कर सकते है। Example :- strong password :- $0!@nkI299ViPu!



4 ) Confirm your password :- यहाँ पर आपको वही code  लिखना होगा जो उप्पर लिखा है। 



5 ) Birthday :-  यहाँ पर आपको Birthday लिखना है month/day/year के मुताबित।  सबसे पहले के बॉक्स मेंbirth month select करनी है उसके बाद  date लिखनी है उसके बाद के बॉक्स में आपके birth year  लिखनी है। Example :-  November 26  1996



6 )  Gender :- अगर आप पुरुष है तो male , स्री  है तो female और इन दोनों में से कोई न हो तो other सेलेक्ट कीजिये और आप कहना नहीं चाहते की आप कोन  है तो rather not say सेलेक्ट कीजिये।  



7 ) Mobile number :- यहाँ पर आपको अपना मोबाइल  नंबर लिखना होगा , लेकिन वो मोबाइल नंबर अभी चालू होना चाहिए। 



8 ) Your current email address :- यहाँ पर आपको ईमेल अड्रेस लिखना है , अगर आपने पहले से ऐसा कोई gmail id नहीं बनाई है तो उस बॉक्स को खाली ही छोड़ दे। 



9 ) Country :-   यहाँ पर आप अपनी country  का नाम सेलेक्ट करना होगा।  उसके बाद next बटन पर क्लिक कीजिये। 




➥ अब आपका नया पेज open होगा , वहा पर आपको गूगल की Privacy and Terms condition होगी आप वो पढ़ सकते है , उसके बाद  i  agree पर क्लिक कीजिये। 



उसमे आपको मोबाइल verification  करना होगा। वहा पर आपको अभी  चालू हो वो मोबाइल नंबर लिखना है और वहा पर verification  के 2 ऑप्शन दिखाई देंगे ..1) text messages (sms) , 2) vioce call आप कोई भी ऑप्शन पे क्लिक करके ... continue  पर click कीजिये। 



अगर आपने text  messages  चुना है तो थोडी देर बाद आपको गूगल की तरह से एक messages आयेगा   उसमे एक नंबर कोड होगा।  उस code को बॉक्स में लिखना है। 




















अगर  आपने voice call चुना है तो आपको गूगल की तरह से एक call आयगे उसमे कोई lady आपको एक नंबर बोलेगी वो आपको बॉक्स में लिखना है और last  में continue  पर क्लिक कीजिये। 



 अब आपका गूगल पर  ईमेल अकाउंट बन चूका है।आप continue पर क्लिक कर दीजिये।   



याद रखे :- अपने gmail अकाउंट का पासवर्ड किसी को भी ना  दे। 













फ्रेंड्स , ये मेरी पहली ब्लॉग पोस्ट है , मुझे उम्मीद है आपको  Google Gmail par Email Account kaise banaye - ईमेल अकाउंट  कैसे बनाये की जानकारी अच्छी लगी होगी।  

2 comments:

  1. hello bhai mera bhi blog blogspot par hi hai but ye samjh lo ki jitne bhi log blogspot par blogging kar rahe hain sirf apna samay barbad kar rahe hain aur kuch nahi isliye blogspot ko chhodo aur wordpress par chalo, aisa nahi ki main ye yun hi kah raha hoon ye mera 1.5+ year ka experience hai maine blogspot par sirf time hi barbad kiya hai. iska pata mujhe tab chala jab maine apna wordpress blog banaya .

    ReplyDelete
  2. Customer Care number .7047303458

    ReplyDelete

Powered by Blogger.