. कैसे बिना पासवर्ड के WiFi इंटरनेट से मोबाइल को कनेक्ट किया जा सकता है? - Sab Achha

कैसे बिना पासवर्ड के WiFi इंटरनेट से मोबाइल को कनेक्ट किया जा सकता है?

कैसे बिना पासवर्ड के WiFi इंटरनेट से मोबाइल को कनेक्ट किया जा सकता है?


सिम्पल steps के जरिए जवाब देना चाहूंगा।

१) आप मोबाइल में wifi ऑन करें ।

२) मोबाइल की सेटिंग्स में जाए।

३) wifi ओपन करें उपर ऑप्शन्स पर क्लिक करे।

४) एडवांस ऑप्शन में जाए।

५) WPS push button पर क्लिक करें।

६) अभी राउटर पे WPS button तब तक दबाएं रखना है जब तक आपका मोबाइल कनेक्ट ना हो जाए।

अगर कनेक्ट नहीं हो रहा है तो २-३ बार और ट्राय करे यक़ीनन आपका मोबाइल wifi router से कनैक्ट हो जाएगा। अगर कोई प्रॉबलम आती है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे में आपकी प्रॉबलम सुलजहा ने के लिए आपको अवश्य उत्तर दूंगा।

No comments:

Powered by Blogger.