लाल बहादुर शास्त्री के बारे में रोचक तथ्य
Lal Bahadur Shastri fects In Hindi
दोस्तों , आज हम लाल बहादुर शास्त्री के बारे में रोचक तथ्य के बारे में बताने वाले है। लाल बहादुर शास्त्री भारत के सफल प्रधानमंत्री में से एक थे। उनका जन्म उत्तरप्रदेश में 1904 में हुआ था। lal bahadur shastri का निधन 1966 में हुआ था। बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे।
पिता जी का नाम :- शारदा श्रीवास्तव प्रसाद ( प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे )
माता जी का नाम :- रामदुलारी देवी
पत्नी का नाम :- ललिता शास्त्री
लाल बहादुर शास्त्री के बारे में रोचक तथ्य
दोस्तों , आज हम दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में अमेजिंग बाते बताने वाले है। आपको शायद ही पता होंगे।
1) शास्त्री जी जब 18 महीने के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था।
2) आर्थिक परिस्तिथि के कारन वो नदी में तैरकर वो स्कूल जाते थे।
3) शास्त्री के पोते यानि अनिल शास्त्री के पुत्र ने एप्पल कम्पनी में अपनी खासी जॉब छोड़कर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया था।
4) जन्म से उनका जातिवाचक शब्द " श्रीवास्तव " चलता आ रहा था जो काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि के बाद श्रीवास्तव को हटाकर शास्त्री लगा दिया।
5) शास्त्रीजी के ललिता से विवाह पर दहेज़ के तौर पर चरखा और कुछ गज कपडे लिए थे।
6) जब भीड़ होती तब पुलिस लाठी प्रहार करती , भीड़ को दूर करने के लिए। तभी उन्होंने लाठी की जगह पानी का बौछार को use किया।
7) परिवहन में जो आपको महिला को आरक्षित सीट मिलती है , उसकी शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री ने किया था।
8) रेलवे में जो थर्ड क्लास की जो राहत मिलती है , वो लाल बहादुर शास्त्री ने शुरू किया था।
9) 1962 में जब भारत चीन का युद्ध हुआ था , तब पाकिस्तान को लगा था भारत कमज़ोर हो गया है। तब तीनो सेनाध्यक्ष ने शास्त्री को कहा क्या करना चाहिए। शास्त्रीने तत्काल उतर दिया "आप देश की रक्षा कीजिये ". हम बताएँगे क्या करना चाहिए।
10) " जय जवान -जय किशन " का नारा लाल बहादुर शास्त्रीने दिया था।
तो दोस्तों , आपको ये आर्टिकल लाल बहादुर शास्त्री के बारे में रोचक तथ्य । Lal Bahadur Shastri fects In Hindi कैसे लगा हमें जरूर बताये। हमारे और आर्टिकल देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये।
अब आप समझ गए होंगे
बहुत अच्छा
ReplyDeleteहिंदी का अनोखा अनुभव ब्लॉगस्पॉट
संघर्षी वर्ण श/स/ष में आधारभूत अंतर जाने।
"हिंदी की बिंदी" शुद्ध व्याकरणिक प्रयोग कैसे करें, बहुत ही पसंदीदा/जिज्ञासु तथ्य जाने/"Hindi ki bindi" pasandeeda/jigyaasu tathy
वादा है यदि आपने ये पेज पढ़ लिए तो आप हिंदी में कभी गलती नहीं करेंगे/Promise if you read these page you will never make mistake in Hindi.
बहुत अच्छा
ReplyDelete"हिंदी की बिंदी" शुद्ध व्याकरणिक प्रयोग कैसे करें, बहुत ही पसंदीदा/जिज्ञासु तथ्य जाने/"Hindi ki bindi" pasandeeda/jigyaasu tathy.
वादा है यदि आपने ये पेज पढ़ लिए तो आप हिंदी में कभी गलती नहीं करेंगे/Promise if you read these page you will never make mistake in Hindi.
संघर्षी वर्ण श/स/ष में आधारभूत अंतर जाने।
बहुत अच्छा
ReplyDelete"हिंदी की बिंदी" शुद्ध व्याकरणिक प्रयोग कैसे करें, बहुत ही पसंदीदा/जिज्ञासु तथ्य जाने/"Hindi ki bindi" pasandeeda/jigyaasu tathy.वादा है यदि आपने ये पेज पढ़ लिए तो आप हिंदी में कभी गलती नहीं करेंगे/Promise if you read these page you will never make mistake in Hindi.संघर्षी वर्ण श/स/ष में आधारभूत अंतर जाने।