. चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से - Sab Achha

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से

दोस्तो, आज हम चोरी हुए मोबाइल के बारे में इस आर्टिकल में बात करने वाले है।आजकल बहुत सारे स्मार्टफोन है उसके साथ ही मोबाइल की चोरी भी बढ़ती जा रही है। कुछ लोगो को जानकारी ना होने के कारण अपना मोबाइल खोज नही पाते है।


पुलिस कंप्लेन से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे 

जब भी आप नया स्मार्टफोन या पुराना फ़ोन लोगे तो उसके बिल और मोबाइल में IMEI नंबर होता है जिसे हर डिवाइस की अलग पहेचान हो सके। अगर आपके पास ये IMEI नंबर है तो पुलिस को आसानी होगी आपके फोन को खोजने में। इस IMEI नंबर आप जानना चाहते हो तो आपके फोन की बैटरी के पीछे , आप *06# डायल करेगे तो आपको 15 आंकड़ो का नंबर मिल जाएगा। 

कुछ लोग का मोबाइल चोरी हो जाता है तो वो पुलिस में कंप्लेन नही करते क्यों कि पुलिस के सवाल जवाब से वो परेसान हो जाते है। 


गूगल की मदद से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे 

दोस्तो , अगर आपके पास ये नीचे दिए 4 में से के भी पोइन्ट नही है तो आप अपना मोबाइल गूगल से खोज नही सकते है। तो हर वक्त ये तीन पॉइंट अपने मोबाइल में चालू रखे।

Note:- आपको गूगल की मदद से मोबइल खोजने के लिये 
१) आपका मोबाइल Gmail id से लॉगिन होनी चाहिए।
२) आपके मोबाइल में लोकेशन सर्विस ( GPS) चालू होनी चाहिए।
३) आपके मोबाइल में इंटरनेट चालू होने चाहिए।
४) जब आप गूगल की मदद से खोज रहे हो तो आपका मोबाइल on होना चाहिए मतलब की स्विच ऑफ नही होना चाहिए।

चलिए शुरू करते है...

स्टेप१:- सबसे पहले आप कोई andoird मोबाइल या कॉम्प्यूटर लीजिये। 

स्टेप २:- अगर आपके पास कॉम्प्यूटर है तो find my device पर जाये। gmail से लॉगिन कीजिये और gmail वही होना चाहिए जो चोरी हुए मोबाइल में लॉगिन हुआ था।

स्टेप 2 :- अगर आपके पास मोबाइल है तो andoird device manager अप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए। gmail से लॉगिन कीजिये । gmail वही होना चाहिए जो चोरी हुए मोबाइल में लॉगिन हुआ था।

स्टेप 3:- अब आपको पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल किस एरिया में है।

वहां पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। वो समज लो उसके बाद आप उसे use कर सकते है। वरना बिना सोचे समझे use कर दिया तो काफी नुकसान हो सकता है।
 नीचे फ़ोटो में दिखाई गये 3 ऑप्शन होंगे।



Play Sound :- इसका use तभी करे जब आपका मोबाइल आपके घर या आसपास हो । आपको लगेगा कि मेरा फोन तो साइलेंट मोड़ में है तो रिंग कैसे बजेगी?? भाई अगर आपका फोन म्यूट में भी होगा तभी रिंग बजेगी।

मेने घर या आसपास फोन हो तभी इसका use करने को इसलिए कहा को अगर दूर फोन हो तो चोरी करने वाला इंसान फोन की बैटरी निकल देगा तो आप फोन को नही ढूंढ पाएंगे।

Secure Device (LOCK:- अगर आपको लगता है मेरा फोन अब मिलना मुश्केल है तो तब आप इसे use करोगे तो आपका फोन lock हो जाएगा और एक मैसेज भी भेज सकते है कि किसी भी ये मोबाइल मिले तो इस नुंबेर पर phone करने पाए इनाम मिलेगा .

Erase :- आपके मोबाइल में पर्सनल जानकारिया होगी ,अगर आपको लगता है की ये किसी को पता ना चले तो उसका यूज कर सकते है |  

दोस्तों, आपको पता चल गया होगा की चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से या पुलिस की मदद से आपको पता चल गया है . आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये .

No comments:

Powered by Blogger.