Hubble दूरबीन एक खगोलीय दूरबीन है, जो की पृथ्वी के सतह पर नहीं अंतरिक्ष में है। ये दूरबीन 24 अप्रैल 1990 में अंतरिक्ष में स्थापित गया गया। तब से आज तक 7 लाख से ज्यादा तस्वीरें भेज चूका है जिसमे आकाशगंगाओं, निहारिकाओं, तारों और अन्य चीजों है।
सबसे महंगी दूरबीन Hubble से जुड़े रोचक तथ्य
* हबल दूरबीन को NASA ने यूरोपियन स्पेस एजेंसी की सहायता से तैयार किया है।
* हबल दूरबीन पृथ्वी से 568 किलोमीटर की दुरी पर है।
* हबल दूरबीन का नाम आधुनिक खगोलीय विज्ञान के पितामह एडविन हबल पर रखा गया है।
* दूरबीन को 1983 में लॉन्च करने प्रोग्राम था लेकिन कुछ तकनीक कारन के वजह से लॉन्च नहीं हुआ।
* हबल दूरबीन को भेज के लिए उस समय कुल खर्च 161 करोड़ डॉलर लगा था।
* हबल दूरबीन को भेज के लिए उस समय कुल खर्च 161 करोड़ डॉलर लगा था।
* हबल की समस्या को ठीक करने में पहला मिसन 11 दिन तक चला था।
* अब तक कुल 5 सर्विसिंग मिशन किये गए है। जिसमे पहला मिशन 1993 और आखरी मिशन 2009 में था।
* 2009 के बाद सर्विसिंग मिशन नहीं भेजा क्यों की वैज्ञानिक 2020 में इससे से बड़ी खगोलीय दूरबीन लॉन्च करने वाला है।
* हबल 11 टन वजनी है।
* दूरबीन की लम्बाई 13. 2 मीटर है।
* 95.47 मिनिट के भीतर ही पृथ्वी का एक चक्कर लगा देता है।
* वैज्ञानिको का मानना है की अगर हम सर्विसिंग मिशन ना भेजे फिर भी , हबल दूरबीन 2030 से 2040 के बिच तक काम कर सकता है।
The Hubble telescope is an astronomical telescope, which is not on the surface of the Earth but in space. This telescope was installed in space on 24 April 1990. Since then it has sent over 7 million images of galaxies, nebulae, stars and other objects.
ReplyDeleteavast free antivirus full crack