महात्मा गाँधी पर निबंध
Mahatma Gandhi Essay in Hindi
पढ़े :- महात्मा गाँधी के गजब फेक्ट | Mahatma Gandhi Amazing Fact
महात्मा गाँधी पर 200 शब्दो में निबंध
Mahatma Gandhi Essay
तो दोस्तों ,आज हम शुरू करते है मोहनदास करमचंद गाँधी से महात्मा गाँधी तक की सफर
महात्मा गाँधी
गांधीजी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 पोरबंदर में हुआ था। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था। उनके पिता का नाम करमचंद गाँधी और माता का नाम पुतलीबाई था। बालपन में गांधीजी पढाई में बहुत कच्चे थे। सामाजिक रिवाजो के कारण उनका विवाह 13 वर्ष की आयु में हो गया था। उन्होंने मेट्रिक परीक्षा पास की और बेरिस्टर बने।
गांधीजी जब बेरिस्टर बनकर भारत वापिस लौटे तब भारत की हालत देखकर अंग्रेजो के सामने लड़ने का फैसला किया। तब उन्होंने अपने सत्याग्रह को प्रमुख हथियार बनाया। गांधीजी की सत्य, अहिंसा रूपी शस्त्र को अंग्रेजो को झुकने पर मजबूर कर दिया। आखिर में अंग्रेजोने हार मानकर चले गए और 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ हमारा भारत देश आजाद हुआ ।
हमारे देश के दुर्भाग्य तो देखो की जिसने पुरे देश को आज़ाद करने में पूरी जिंदगी लगा दी वही , देश के आज़ाद होने के कुछ दिन बाद (30 जनवरी 1948) में नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी।
गांधीजी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन किया था इसलिए उन्होने " राष्ट्रपिता " कहा जाता है। गांधीजीने अछूतो को उद्धार किया थाऔर विश्व को शांति का संदेश दिया था।
----
# महात्मा गाँधी पर निबंध 200 शब्दो में
दोस्तों , ये थे महात्मा गाँधीजी पर निबंध ( Mahatma Gandhi Essay in 200 words ) . अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर share करे। आपको ऐसे ही नए नए आर्टिकल को देखने के लिए हमारे https://sabachha.blogspot.com की निचे दी गई ईमेल बॉक्स में अपना email लिखकर नए नए आर्टिकल को अपने फोन में पा सकते है। आपका अपना important समय हमें देने के लिए धन्यवाद। हम आशा करेंगे की आपके समय का सदुपयोग हुआ होगा।
उनको भी पढ़े ;-
Did You like महात्मा गाँधी पर निबंध | Mahatma Gandhi Essay ? Please comment and share your thought .
thank you sir Mahatma Gandhi Essay in Hindi ke bare me aapne full information di h
ReplyDelete