आपको पता ही होगा की Facebook की तरह Twitter भी भी आजकल लोग बहुत ज्यादा use करते ही है। आज हम आपको Twitter के 20 useful shortcut के बारे में बताने वाले है , जो शायद आपको पता नई होगा।
अगर आप Twitter Use करते है तो ये 20 शॉर्टकट आपके बहुत काम आएंगे। ये shortcut की मदद से आप आसानी से Twitter को use कर सकेंगे और आपको Facebook को भूल सा जाओगे।
Twitter 20 Useful Shortcut In Hindi
इन दोस्तों , यहाँ पर जो shortcut के बारे में बताऊंगा तो उसमे आप 2 - 3 shortcut पहले से जानते होंगे , लेकिन काफी सरे नए shortcut के बारे में पता चलेगा।
1) Home Page ( G H )
आप twitter के किस भी पेज में हो और आपको twitter के home page में आना है तो computer के keyboard के G और H दोनों keys को एक साथ थोड़ी देर के लिए दबाकर तो आप direct twitter के home page पर पहुँच जायेंगे।
2) New Tweet ( N )
अगर आपको new tweet करनी है तो आप keyboard के N बटन को दबाकर रखिये , थोड़ी देर में Tweet करने का Box खुल जायेगा।
3) Notification ( G N )
अगर आपको अगर notification Page में जाना है तो G + N बटन का इस्तेमाल कर सकते है बस आपको g और n को एक साथ दबाकर आप notification page में पहुंच जायेगा।
4) Mention ( G R )
अगर आप जानना चाहते है की आपको किन किन लोगो ने आपको tweet में mention किया है तो आप बस g और r बटन दबाएंगे।
5) Profile ( G p )
अगर आपको profile में सिर्फ keyboard की बटन दबाकर कर जाना है तो g और p दबाकर जा सकते है।
6) List ( G L )
अगर आप किस किस लोगो को follow को करते है, वो जानना है तो आपको बस g और l को एक साथ दबाना है।
7) Message ( G M )
अगर आप किसी को मेसेज भेजना चाहते है या तो किसके भेजे हुए मेसेज को देखना चाहते है तो आपको बस g और m को एक साथ दबाना है।
8) setting ( G S )
अगर आपको ट्विटर की setting में जाना है तो आपको बस g और s को एक साथ दबाकर थोड़ी देर तक रखिये।
9) Go to User ( G U )
अगर आपको ट्विटर की setting में जाना है तो आपको बस g और s को एक साथ दबाकर थोड़ी देर तक रखिये। तब आपको एक पॉप अप show होगा जिसमे आप यूजरनाम लिख कर search कर सकते है।
10) Next Tweet ( J )
आपको next tweet पर जाने के लिए स्क्रोल करने के बजाये। . J बटन दबाकर Next tweet पढ़ सकते है।
11) Previous Tweet ( J )
आपको Previous tweet पर जाने के लिए स्क्रोल करने के बजाये। . K बटन दबाकर Previous tweet पढ़ सकते है।
12) Page Down ( Space Key )
आपको Page Down पर जाने के लिए स्क्रोल करने के बजाये। . Space बटन दबाकर Page down कर सकते है।
13) Load New Tweet ( Full Stop Key )
आपको Page के top पर जाने के लिए स्क्रोल करने के बजाये। . Full Stop Key बटन दबाकर top पर जा सकते है।
14) Block User ( B )
आपको यूजर को ब्लॉक करना है तो B दबाकर ब्लॉक कर सकते है।
15) Expand Photo ( o )
आपको फोटो को बड़ा करना है तो o दबाकर बड़ा कर सकते है।
16) Search Box ( / )
आपको सर्च बॉक्स में जाना है तो / दबाकर बड़ा कर सकते है।
17) Retweet ( T )
आपको किसी भी ट्वीट retweet करना है तो सिर्फ T दबाकर कर सकते है।
18) Like ( L )
आपको Tweetलाइक करना है तो L बटन दबाकर कर सकते है।
उप्पर दिए गए short cut को याद रखने के लिए आप ये use कर सकते है।
Home : g h
New Tweet : n
Block user:- b
Expand Photo;- o
Favorite : f
Reply : r
Direct Message : m
Toggle Details Pane : enter
Favorites : g f
Home : g h
New Tweet : n
notification: g n
Replies/Mentions : g r
Profile:- g p
List :- g l
Messages : g m
Setting:- g s
Go To User : g u
Next Tweet : j
Previous Tweet : k
Page down : space
Refresh Tweets And Back To Top : .
Expand Photo;- o
Search : /
Retweet : t
Like :- L
Reply : r
Direct Message : m
Toggle Details Pane : enter
Favorites : g f
Yeh konsa Blogger theme hain???
ReplyDeleteNice article
ReplyDeleteBahut shandar singh sir ji
ReplyDeleteYour article is very good
ReplyDeletemore information: What is a Guest Post? And what are its Benefits
Very nice information thanks for sharing with us Visit Here
ReplyDelete